IPL 2020: 'इस बार जीतने के बाद मैं दीपक को...', CSK के खिलाफ मैच से पहले बोले राहुल चाहर
IPL 2020, CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में आज एम एस धोनी (MS Dhoni) की चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियस से है। इस मुकाबले में आज
IPL 2020, CSK vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में आज एम एस धोनी (MS Dhoni) की चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियस से है। इस मुकाबले में आज सभी की नजर चाहर ब्रदर्स पर भी होगी। दीपक चाहर (Deepak chahar) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) दोनों ही भाईयों ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में आज के मुकाबले में ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों भाईयों में से कौन बाजी मारता है।
मुंबई और सीएसके टीम के मैच से पहले राहुल चाहर ने बातचीत के दौरान अपने और दीपक चाहर से जुड़ी कुछ मजेदार बातें शेयर की है। राहुल चाहर ने कहा, 'मैं अभी ज्यादा नहीं लेकिन बाद में ज्यादा बात करूंगा अगर सीएसके के खिलाफ हम जीत गए तो। मुझे याद है पिछले साल और उसके पहले दीपक मुझे चिढ़ाते थे जब उनकी टीम जीतती थी। लेकिन पिछले साल मैंने उन्हें चिढ़ाया था और इस बार भी मैं उन्हें चिढ़ाउंगा जीतने के बाद।'
Trending
राहुल चाहर ने आगे कहा, 'हम वास्तव में एक दूसरे के खिलाफ खेलने के बारे में कभी बात नहीं करते हैं। हम दोनों जानते हैं कि हमें अपनी टीम के लिए 100 प्रतिशत देना है। जब मैं दीपक के खिलाफ खेलता हूं तो वैसे ही खेलता हूं जैसे किसी अन्य खिलाड़ी के खिलाफ खेल रहा हूं। मैं कभी यह नहीं सोचता हूं कि मैं अपने भाई के खिलाफ खेल रहा हूं।'
| Rahul's superb economy rate of 5.33, Pollard's 467 runs against CSK and more that you need to know before tonight's game!#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #CSKvMI pic.twitter.com/sleHc2jB9c
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 23, 2020
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल चैन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 अंकों के साथ बॉटम पर है। वहीं मुंबई इंडियंस की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। सीएसके को आईपीएल सीजन 13 में अपनी उम्मीद बरकरार रखने के लिए बाकी बचे सभी 4 मुकाबलों को जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी तरफ मुंबई भी सीएसके को हराकर इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी।