Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore (Image Credit: BCCI)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में शनिवार को होने वाले डबल हैडर में पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला यह मैच राजस्थान के लिए काफी अहम होगा। वहीं बैंगलोर भी इस मैच में जीत की राह पर वापसी के प्रयास करेगी।
बैंगलोर को पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मात दी। इस मैच में बैंगलोर की बल्लेबाजी तो चल गई लेकिन एबी डी विलियर्स को नीचे भेजने के फैसले की काफी आलोचना हुई। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद इस फैसले का बचाव किया।
राजस्थान के खिलाफ डी विलियर्स से पहले वॉशिंगटन सुंदर या शिवम दुबे दोबारा भेजे जाएंगे, ऐसा लगता नहीं है, इसलिए एक बार फिर डी विलियर्स को चौथे नंबर पर देखा जा सकता है।