IPL 2020 RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 33वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम आमने-सामने है। आरसीबी और राजस्थान के बीच यह मैच दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच शुरू होने से पहले राजस्थान टीम की तरफ से आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को एक मजेदार ऑफर दिया गया है।
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कोहली-डी विलियर्स को ऑफर देते हुए लिखा, ' हम डेजर्ट सफारी के 2 पास विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को दे रहे हैं। यह ऑफर आज दोपहर 3.30 बजे से 7.70 बजे तक के लिए मान्य होगा।' राजस्थान रॉयल्स की तरफ से किए गए इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'मुझे हैरानी होगी की ऐसा करने के बाद भी राजस्थान टीम इस मैच को जीत पाएगी।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'राजस्थान रॉयल्स आप थोड़ा सा सावधान रहें। कोहली- डी विलियर्स आसानी से 7 बजे से पहले मैच खत्म कर सकते हैं और आपका प्रस्ताव ले सकते हैं। ऐसे में आपको दोनों जगह हार का सामना करना पड़ेगा। मैच में भी और शर्त में भी।'
Careful there Admin. They can easily finish the game before 7 and take your offer. Dono jagah loss ho jayega match me bhi aur yaha bhi.
— Prakhar Gupta (@Prakhar1869) October 17, 2020