मौजूदा आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे. अब इस कहानी में एक नया मोड़ तब आ गया, जब रोहित शर्मा मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी की. रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया था जिसके बाद से भारतीय फैंस ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए थे.
हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मैच में वापसी के साथ ही ये साफ हो गया है कि रोहित शर्मा को लगी चोट इतनी गहरी नहीं थी कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली किसी भी टीम में शामिल ना किया जाए. पिछले हफ्ते, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान 18 अक्टूबर को लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए तीन में से किसी भी टीम में उन्हें शामिल नहीं किया था.
इस दौरे के शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा का समय बचा है, चयनकर्ताओं के फैसले के बाद कई लोगों का मानना था कि रोहित शर्मा की चोट गंभीर थी. लेकिन टीम की घोषणा के कुछ ही क्षणों के बाद, मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक विडियो शेयर किया जिसमें उन्हें नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.