VIDEO: जबरदस्त टक्कर से बीच मैदान पर गिर पड़े प्लेसिस और मुस्तफिजुर, CSK के बल्लेबाज ने दिखाई आंख
आईपीएल के 47वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस दौरान राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स की खबर लेते हुए 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया। इस
आईपीएल के 47वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ। इस दौरान राजस्थान के बल्लेबाजों ने चेन्नई सुपर किंग्स की खबर लेते हुए 190 रनों के लक्ष्य को 17.3 ओवरों में ही पूरा कर लिया।
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली जहां चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एक दूसरे से टकरा गए।
Trending
डु प्लेसिस अभी-अभी कन्कसन से ठीक होकर आ रहे हैं और मुस्तफिजुर रहमान से टकराने के बाद वो नीचे बैठ गए और बाद में फिजियो को बुलाना पड़ा।
यह घटना छठे ओवर के पांचवें गेंद पर हुई। मुस्तफिजुर की गेंद पर प्लेसिस ने सामने की ओर शॉ खेला जो 30-यार्ड घेरे में खड़े मिड ऑफ के फील्डर के पास गई। गायकवाड़ और प्लेसिस ने तेज से रन चुराने की कोशिश की और वो इसमें कामयाब भी हुए लेकिन उससे पहले गेंदबाजी छोर पर प्लेसिस ने मुस्तफिजुर को नहीं देखा जो विकेट के पिछे गेंद के लिए खड़े थे। टकराकर नीचे गिरने के बाद सीएसके के बल्लेबाज ने राजस्थान के गेंदबाज को आंखें दिखाई।
— Maqbool (@im_maqbool) October 2, 2021
हालांकि दोनों के बीच ऐसी कुछ बहसबाजी देखने को नहीं मिली और खेल फिर से शुरू हुआ।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसे राजस्थान की टीम ने 15 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया।