IPL 2021: आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज और कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से तो बाहर हो ही गए हैं साथ ही कंधे में समस्या के चलते उनके आईपीएल के पहले हाफ में खेलने पर भी संदेह बना हुआ है।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए कप्तानी को लेकर बड़ा सवाल होगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान हैं ऐसे में अय्यर की गैरमौजूदगी में कप्तानी करने की सबसे ज्यादा संभावना उन्हीं की है। ऋषभ पंत के अलावा भी दिल्ली कैपिटल्स के पास अच्छे विकल्प हैं।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ शामिल किया है। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें कप्तानी सौंप दी जाए वहीं वरिष्ठ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कप्तानी की रेस में दावेदारी पेश कर सकते हैं। अश्विन आईपीएल में पंजाब की टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं।
Steve Smith, Ravichandran Ashwin or Rishabh Pant?
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 24, 2021
.
.#ipl2021 #indianpremierleague #shreyasiyer #indveng #delhicapitals #stevesmith #ravichandranashwin #rishabhpant pic.twitter.com/FM5IyCYAwL