IPL 2021 Kartik Tyagi sends a message to Jasprit Bumrah after defending 4 runs in the final over (Image Source: Google)
आईपीएल के 32 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 2 रनों से हरा दिया। 19वें ओवर तक सभी ये मान चुके थे कि मैच पंजाब की झोली में चला गया है लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कार्तिक त्यागी को कुछ और ही मंजूर था।
पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी और तब पंजाब की ओर से क्रीज पर निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम की जोड़ी थी।
20 ओवर की पहली दो गेंदों पर केवल एक रन आए। उसके बाद कार्तिक त्यागी ने पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया। चौथे गेंद पर उन्होंने एक भी रन नहीं दिया और पांचवें पर फिर उन्होंने दीपक हुड्डा को आउट कराया। ओवर की आखिरी गेंद पर पंजाब को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी लेकिन बल्लेबाजी पर मौजूद फेबियन एलेन कुछ नहीं कर पाए और राजस्थान की टीम को एक धमाकेदार जीत मिली।