IPL 2021, KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान को 6 विकेट से जीत मिली। इस मैच के दौरान एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था। केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की खतरनाक बाउंसर जोस बटलर के हेलमेट पर जा लगी थी जिसके बाद उन्हें असहज अवस्था में देखा गया था।
राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी के दूसरे ओवरे के दौरान ओवर की पांचवीं गेंद पर कमिंस ने बाउंसर डाली। बटलर शॉट लगाने से चूक गए और गेंद उनके हेलमेट पर जा लगी। गेंद लगने के बाद बटलर ने तुरंत हेलमेट उतारा और स्टैंड में बैठी अपनी पत्नी और बच्ची की ओर देखा। उन्हें देखकर मानो बटलर उनसे कहना चाह रहे हों कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
बाद में बटलर की जांच की गई और पता चला कि बटलर को गेंद ने ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाया है। उसके बाद बटलर ने दोबारा से बैटिंग जारी रखी। इस मैच में बटलर कुछ खास नहीं कर सके और महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने बटलर को LBW आउट किया था।
— Cricket Unlimi (@CricketUnlimi) April 24, 2021