IPL 2021: पंजाब किंग्स से हार के बाद रियान पराग ने खुदको दी गाली, बाद में डिलीट किया ट्वीट
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रॉयल्स के 19 साल के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं।
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान रॉयल्स के 19 साल के खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं। गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में रियान पराग काफी शानदार रहे थे और मैदान पर जमकर अपना जलवा बिखेरा।
हालांकि, अपने प्रदर्शन के बाद भी ऐसा लगता है कि रियान पराग खुदसे ज्यादा खुश नहीं हैं। पंजाब किंग्स से मुकाबला हारने के बाद पराग ने ट्वीट कर खुदके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। पराग ने कुछ समय बाद अपने ट्वीट को डिलीट तो कर दिया लेकिन यूजर्स ने इसका स्कीनशॉट खींच लिया जो इस वक्त काफी वायरल हो रहा है।
Trending
रियान पराग ने जहां गेंदबाजी के दौरान 1 ओवर में 7 रन देकर विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का विकेट लिया वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पराग ने 11 गेंदों पर 227.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 25 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।
बता दें कि पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 91 और दीपर हूड्डा के 28 गेंदों पर 64 रनों की पारी के बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए थे। संजू सैमसन के 119 रनों की पारी के बावजूद राजस्थान की टीम सात विकेट पर 217 रन ही बना सकी थी और मुकाबले को 4 रनों से हार गई।