Gujrat Titans IPL: इस साल आईपीएल में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेने वाली है, जिस वज़ह से इस टूर्नामेंट का रोमांच काफी ज्यादा बढ़ जाएगा। इसी बीच सितारों से सज़ी आईपीएल की नई नवेली टीम गुजरात टाइटन्स की निगाहें ट्रॉफी पर होंगी। यहीं वज़ह है कि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन खिलाड़ियों के नाम जो गुजरात की टीम के लिए इस आईपीएल सीज़न में सबसे ज्यादा अहम साबित हो सकते हैं और टीम को अपने गेम के दम विजेता बना सकते हैं।
जेसन रॉय (Jason Roy)
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज़ जेसन रॉय मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम को काफी सस्ते में मिल गए, लेकिन 31 साल का ये बल्लेबाज़ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के दम पर गुजरात टाइटन्स के लिए बड़े-बड़े काम कर सकता है। जेसन रॉय का बेस प्राइज़ 2 करोड़ रुपये था, जिसपर गुजरात ने उन्हें खरीद लिया। बता दें कि हाल ही में इंग्लिश टीम का ये बल्लेबाज़ी काफी शानदार फॉर्म में नज़र आ रहा है और उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए शतक भी ठोका है।