IPL 2022: आंद्रे रसेल के रॉकेट शॉट से घायल होने से बाल-बाल बचे अर्शदीप, बुरी तरह से डरा अंपायर, देखें Video
Andre Russell ने Punjab Kings के खिलाफ तूफानी पारी खेली, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसके चलते KKR ने आसानी से जीत हासिल कर ली।
आंद्रे रसेल (Andre Russell) की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार (1 अप्रैल) को वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता की यह सीजन की दूसरी जीत है और इसके साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
रसेल ने 31 गेंदों का सामान करते हुए आठ ठक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली। जिसके चलते 15 ओवर के अंदर ही कोलकाता की टीम ने 138 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। रसेल ने सिर्फ 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
Trending
अपनी इस पारी के दौरान जब आंद्रे रसेल ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनका यह शॉट इतना तेज था कि गेंदबाज और अंपायर बाल-बाल बच गए।
अर्शदीप सिंह द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की चौथी गेंद पर रसेल ने तेज शॉट जड़ा। यह शॉट अर्शदीप के बिल्कुल पास से होकर गुजारा उन्होंने झुककर खुद को बचाया। गेंद अंपायर अनिल चौधरी के करीब से गई, जिससे वह बुरी तरह डर गए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवरों में 137 रन बनाए, इसके जवाब में कोलकाता ने 14.3 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। उनके अलावा कोलकाता की जीत में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अहम रोल निभाया। उमेश ने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर 4 विकेट लिए।