IPL 2022: ललित यादव (नाबाद 48) और अक्षर पटेल (नाबाद 38) की शानदार पारी की बदौलत यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के खेले गए दूसरे मैच में में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 4 विकेट से हराया। मुंबई के 177 रनों के जवाब में दिल्ली ने 18.2 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम को ललित और पटेल ने मिलकर 30 गेंदों में 75 रनों की नाबाद साझेदारी कर टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जीत दिलाई। मुंबई इंडियंस की ओर से बेसिल थम्पी ने तीन विकेट झटके। वहीं, मुरुगन अश्विन ने दो विकेट चकटाए, जबकि टाइमल मिल्स ने एक विकेट लिया।
बता दें कि मुंबई की लगातार दसवीं बार आईपीएल में अपना पहला मैच हारी है। यह सिलसिला साल 2013 में शुरू हुआ था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने जबरदस्त शुरुआत की, सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और टिम सीफर्ट ने मुंबई के आक्रमक तेज गेंदबाजों पर कुछ शानदार शॉट लगाए। लेकिन चौथे ओवर में मुरुगन अश्विन ने दिल्ली को डबल झटका दिया, इस दौरान सीफर्ट (21) को बोल्ड किया। इसके मनप्रीत सिंह को भी बिना खाता ही पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (1) को भी जल्द ही पवेलियन लौटना पड़ा, जिससे दिल्ली की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।