IPL इतिहास का सबसे खराब रिव्यू, फाफ डु प्लेसिस ने लाइव मैच में उड़वाया खुदका मजाक, देखें VIDEO
IPL 2022 में आरसीबी और केकेआर के बीच खेले गए मैच में मैदान पर एक हास्यपूर्ण वाक्या हुआ। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को IPL के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू लेते हुए देखा गया।
RCB और KKR के बीच खेले जा रहे मुकाबले में बैंगलोर के गेंदबाजों ने कोलकाता के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया। केकेआर की टीम पूरे 20 ओवर भी ना खेल सकी और महज 128 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर एक हास्यपूर्ण वाक्या देखने को मिला। हर्षल पटेल की गेंद पर आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू लिया।
इस रिव्यू को IPL के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गेंद बल्ले के ठीक बीच में लगी थी उसके बावजूद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने LBW के लिए रिव्यू लिया था। हुआ यूं कि हर्षल पटेल की गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने डिफेंड किया।
Trending
हर्षल पटेल की ये गेंद काफी अच्छी और सीधा स्टंप पर थी। गेंदबाज हर्षल पटेल ने यह सोचकर एलबीडब्ल्यू की अपील की कि यह गेंद पहले बल्लेबाज के बूट से टकराई है। फाफ डु प्लेसिस ने जिसके बाद रिव्यू लेने की सोची और ये आईपीएल के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू बन गया क्योंकि गेंद बल्ले के ठीक बीच से लगी थी ना की बूट से।
— Bleh (@rishabh2209420) March 30, 2022
वहीं अगर मैच की बात करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। केकेआर टीम ने एक के बाद एक विकेट गंवाए और उनकी पूरी पारी सस्ते में सिमट गई। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए वहीं आरसीबी के लिए वनिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट झटके।
VIDEO: हाथ है या हथौड़ा, बिना 1 कदम चले आंद्रे रसेल ने जड़ दिया 'मॉन्स्टर' छक्का