IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद विराट कोहली हताशा में भरकर बोझिल कदमों से पवेलियन की ओर जा रहे थे। विराट कोहली को पवेलियन जाने में काफी वक्त लगा और एक पल के लिए किंग कोहली को देखकर ऐसा लगा कि उनसे अब आउट ऑफ फॉर्म होने का भार बर्दाश्त नहीं हो रहा है।
ओवर के बीच में विराट को धीरे-धीरे पूरा वक्त लेकर पवेलियन जाते हुए देखा गया। विराट कोहली के इस भावुक कर देने वाले वीडियो में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी नजर आए। हर्षल पटेल मेज के उपर पैरे रखे आंखों में चश्मा लगाए एकदम कूल मोड में दिखे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2022 में खेले गए 11 मुकाबलों में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं। विराट कोहली ने 111.92 के स्ट्राइक रेट और 21.60 की मामूली औसत से महज 216 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 का ये सीजन विराट कोहली के आईपीएल करियर का सबसे बुरा सीजन साबित हो रहा है।
— Eden Watson (@EdenWatson17) May 8, 2022