विराट कोहली: 'दुःख-कष्ट-अफ़सोस-वेदना-व्यथा-शोक-संताप-मातम-पीड़ा-तकलीफ़-टीस'
विराट कोहली का बल्ला IPL 2022 में अब तक खामोश रहा है। वहीं हैदराबाद के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद किंग कोहली को खुदसे हद से ज्यादा निराश देखा गया था।
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में विराट कोहली 0 के स्कोर पर आउट हुए। मैच की पहली गेंद पर जगदिश सुचित ने उन्हें पवेलियन भेजा। इससे पहले लखनऊ सुपरजायंट्स और हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी किंग कोहली लगातार दो मैचों में गोल्डन डक पर आउट हुए थे।
Trending
— Diving Slip (@SlipDiving) May 8, 2022
विराट कोहली बेहद दुखी थे या यूं कह लें दुःख-कष्ट-अफ़सोस-वेदना-व्यथा-शोक-संताप-मातम-पीड़ा-तकलीफ़-टीस सब एक साथ उनके दिल में घर कर गई थी। यही वजह है कि ड्रेसिंग रूम में उन्हें खुदसे खफा देखा गया। विराट कोहली गुस्से में अपना हाथ मेज पर पीटते हुए देखे गए।
The Frustration The Pain#ViratKohli #SRHvsRCB pic.twitter.com/VYbaB8E2kt
— Samy (@ZLX_comfort) May 8, 2022
वहीं विराट काफी ज्यादा भावुक भी नजर आए थे जिसके बाद टीम के कोच संजय बांगर को किंग कोहली का हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया था। विराट कोहली जैसे कैलिबर के बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। आईपीएल 2022 में खेले गए 11 मुकाबलों में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं।
#Rcb POWER PLAY BATTING
— Arun Kumar (@ArunKum86958527) May 8, 2022
Upset upset upset,, I don't like it!!
But , Upset likes me,,,,
I can't avoid !!!
Highly disappointed with top order batting!!#Eesalaanudisappointmentnamdey??@RCBTweets @imVkohli @faf1307 #RCBvSRH #IPL2022 pic.twitter.com/vwu9BP8JjC
विराट कोहली ने 111.92 के स्ट्राइक रेट और 21.60 की मामूली औसत से महज 216 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस सीजन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी शुरू की थी लेकिन, लगातार फ्लॉप होने के बाद विराट ने ओपनिंग करने का फैसला किया लेकिन, इस नंबर पर भी अब तक वो फ्लॉप ही रहे हैं। विराट कोहली ने एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वो कछुए की रफ्तार से खेली गई पारी थी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दर्द भरी वॉक, झुके हुए कंधें और रोनी सूरत लेकर लौटे पवेलियन
वहीं विराट काफी ज्यादा भावुक भी नजर आए थे जिसके बाद टीम के कोच संजय बांगर को किंग कोहली का हौंसला बढ़ाते हुए देखा गया था। विराट कोहली जैसे कैलिबर के बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2022 अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। आईपीएल 2022 में खेले गए 11 मुकाबलों में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं।Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
विराट कोहली ने 111.92 के स्ट्राइक रेट और 21.60 की मामूली औसत से महज 216 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने इस सीजन नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी शुरू की थी लेकिन, लगातार फ्लॉप होने के बाद विराट ने ओपनिंग करने का फैसला किया लेकिन, इस नंबर पर भी अब तक वो फ्लॉप ही रहे हैं। विराट कोहली ने एक अर्धशतक जरूर लगाया लेकिन वो कछुए की रफ्तार से खेली गई पारी थी।