आईपीएल 2022 के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में आरसीबी के लिए ना तो विराट कोहली चले और ना ही ग्लेन मैक्सवेल। कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल भी बदकिस्मती का शिकार हुए और आउट हो गए।
मैक्सवेल ने 11 गेंदों पर 23 रन बनाए और क्रुणाल पंड्या की गेंद पर जेसन होल्डर (Jason Holder) को कैच थमा बैठे। हालांकि, ये कैच इतना आसान नहीं था और अगर होल्डर की जगह कोई और फील्डर होता तो शायद मैक्सवेल बच भी जाते और उन्हें चार रन भी मिल जाते। लेकिन 6 फीट 7 इंच लंबे होल्डर हवा में सुपरमैन की तरह उड़े और करिश्माई कैच पकड़कर मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया।
लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर भी किया और होल्डर को सुपरमैन कहा है। वहीं, फैंस भी होल्डर के इस कैच की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अगर इस मैच की बात करें तो होल्डर ने इस मैच में कैच पकड़ने के अलावा गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाया। होल्डर ने पारी के आखिरी ओवर में ना सिर्फ फाफ डू प्लेसिस का विकेट लिया बल्कि सिर्फ 4 रन ही दिए।
MUST WATCH: A full stretched dive from @Jaseholder98 cuts short Glenn Maxwell's enterprising run.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2022
https://t.co/91RqQnk9pi #TATAIPL #LSGvRCB