आईपीएल 2022 के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और श्रेयस अय्यर के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान को बिल्कुल भी निराश नहीं किया। हालांकि, इस दौरान पंजाब के बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे ने केकेआर के युवा गेंदबाज़ शिवम मावी की जमकर कुटाई की।
मावी के ओवर में राजपक्षे ने लगातार तीन छक्कों समेत 4 गेंदों पर 22 रन लूट लिए। जिस तरह से राजपक्षे मावी की पिटाई कर रहे थे उसे देखकर केकेआर का खेमा घबराया नज़र आया लेकिन इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मावी ने राजपक्षे को आउट करके अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई। लेकिन राजपक्षे के आउट होने से पहले फैंस को पांच गेंदों में भरपूर मनोरंजन देखने को मिला।
आउट होने से पहले राजपक्षे ने पंजाब को तेज़तर्रार शुरुआत दिलाई और सिर्फ 9 गेंदों में ही 31 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले। हालांकि, पंजाब की टीम राजपक्षे की इस आतिशी पारी का फायदा ना उठा सकी और एक समय 200 के पार जाने वाला स्कोर 150 के पास पहुंचकर ही रुक गया।
— Bleh (@rishabh2209420) April 1, 2022