इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पूरा संस्करण भारत में ही खेला जाएंगा, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात की पुष्टि की है। गांगुली ने स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस सीजन आईपीएल के ग्रुप लीग के मुकाबले महाराष्ट्र में मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे। प्लेऑफ के मुकाबले कहां खेले जाएंगे, इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। लेकिन अहमदाबाद इस रेस में सबसे आगे मान जा रहा है।
इससे पहले खबर आ रही थी कि कोरोना के खतरे के कारण बीसीसीआई टूर्नामेंट का आयोजन देश से बाहर कर सकता है।
गांगुली ने कहा,“ आईपीएल इस साल भारत में आयोजित किया जाएगा, जब तक कि कोविड-19 बहुत ज्यादा नहीं बढ़ जाते। हम महाराष्ट्र में मैचों की मेजबानी करने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद हम नॉकआउट मुकाबलों के वेन्यू को लेकर फैसला करेंगे।”