IPL 2022: आवेश खान 4/24 और जेसन होल्डर 3/34 की गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 12 रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यहां डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में सोमवार को कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लखनऊ द्वारा दिए गए 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। तीन ओवर के बाद सलामी जोड़ी कप्तान केन विलियम्सन और अभिषेक शर्मा ने तीन ओवर में 21 रन बना लिए थे। लेकिन, 25 के स्कोर पर हैदराबाद को विलियम्सन (16) के रूप में पहला झटका लगा, बल्लेबाज ने खराब शॉट खेलते हुए आवेश खान के ओवर में एंड्रयू टाय को कैच थमा बैठे।
बल्लेबाज के आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी क्रीज पर आए और अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। वहीं, टीम को दूसरा झटका 38 रन पर लगा, जब अभिषेक शर्मा (13) गेंदबाज आवेश खान की गेंद को डक करने की कोशिश कर रहे थे, तब वे मनीष पांडे को कैच थमा बैठे। उनके बाद क्रीज पर एडेन मार्करम ने पारी का जिम्मा संभाला।