IPL 2022: चेन्नई-कोलकाता की टक्कर के साथ शुरू होगा क्रिकेट का त्यौहार, जानें संभावित प्लेइंग XI और ए (Image Source: Cricketnmore)
IPL 2022 CSK vs KKR Preview: मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शनिवार (26 मार्च) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली भिड़त के साथ ही भारत में क्रिकेट के त्यौहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आगाज हो जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। पिछले सीजन के फाइनल में चेन्नई ने कोलकाता को हराकर चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (CSK vs KKR Head to Head Record)
चेन्नई और कोलकाता के बीच आईपीएल में कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें चेन्नई की टीम ने 17 औऱ कोलकाता ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ है। पिछले पांच मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई को चार और कोलकाता को सिर्फ एक में जीत मिली है।