IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को फाइनल में पहुंचने के मिलेंगे दो मौके, रोमांचक मैच में चेन्नई सुपर किंग् (Image Source: BCCI)
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) की पारियों के दम पर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने शुक्रवार (20 मई) को खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान ने लीग स्टेज में अपना सफर दूसरे नंबर पर खत्म किया है। राजस्थान की टीम को फाइनल मैच में पहुंचने के लिए दो मौके मिलेंगे। राजस्थान 24 मई को पहले क्वालीफायर में टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। अश्विन को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई ने मोइन अली (93) के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान ने दो गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।