इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का आगाज़ 26 मार्च को सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कुछ बड़े ऐलान करने वाली है। जी हां, आप बिल्कुल सही समझे आरसीबी जल्द ही अपने नए कप्तान का नाम फैंस के साथ शेयर करेगी, जिसके साथ ही ये फ्रेंचाइज़ी फैंस को एक और बड़ा तोहफा दे सकती है।
दरअसल आरसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक मैसेज शेयर किया है जिसमें उन्होेंने बताया है कि फ्रेंचाइज़ी 12 मार्च को अपनी टीम के नए कप्तान का ऐलान करेगी। इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा भी माना जा रहा है कि आरसीबी के खेमें में स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स की भी वापसी हो सकती है।
विराट कोहली ने पिछले साल आईपीएल के दौरान ही इस बात को जगजाहिर कर दिया था कि वो अगले सीज़न आरसीबी की कप्तानी नहीं करेंगे, जिसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ एबी डी विलियर्स ने भी क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास का मन बना लिया था। लेकिन अब ये फ्रेंचाइज़ी टीम के नए कप्तान के नाम का खुलासा करने के साथ-साथ फैंस को एक और बड़ी खुश खबर सुना सकती है, क्योंकि खबरों के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इस साल एबी डी विलियर्स आरसीबी के साथ मेंटोर की भूमिका में नज़र आ सकते हैं।
Ab De Villiers
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 8, 2022
.
.#Cricket #IPL #IPL2022 #SouthAfrica #RCB #AbDeVilliers pic.twitter.com/9XnPg9e29K