RR vs RCB: रजत पाटीदार (58) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे आईपीएल के क्वालीफायर 2 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 158 रनों का लक्ष्य दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 157 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पाटीदार ने 53 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी की। राजस्थान की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और आर अश्विन ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 46 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (7) कृष्णा के शिकार बने। इसके बाद, कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 8 ओवर में 50 के पार पहुंचा दिया।