IPL 2023: गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन और रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हराया
आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया।
आईपीएल 2023 के 12वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और रहाणे के तूफानी अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 7 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टिम डेविड की जगह कुमार कार्तिकेय को शामिल किया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दीपक चाहर की जगह अंबाती रायडू को खिलाया।
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाये। उन्होंने 21 गेंद में 5 चौको की मदद से 32 रन की पारी खेली। उनके अलावा टिम डेविड ने 22 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। वहीं तिलक वर्मा ने 18 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाये। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 20 रन खर्च करते हुए 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। वहीं 2-2 विकेट मिचेल सेंटनर और तुषार देशपांडे ने लिए। एक विकेट सिसंडा मगाला को भी मिला।
Trending
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने 18.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन अजिंक्य रहाणे ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन की पारी खेली। मुंबई की तरफ से एक-एक विकेट जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने अपने नाम किया।