चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव करते हुए ड्वेन ब्रावो को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। ब्रावो ने आईपीएल मिनी ऑक्शन 2023 में भी अपना नाम नहीं दिया था और अब उनके आईपीएल से रिटायर होने के बाद सीएसके ने ये ऐलान किया है कि वो बॉलिंग कोच के रूप में सीएसके से जुड़े रहेंगे।
ब्रावो 2008 आईपीएल सीज़न से ही सीएसके से जुड़े हुए हैं। वहीं, ब्रावो के टीम से जुड़ने के अलावा लक्ष्मीपति बालाजी को लेकर ये खबर है कि वो एक साल के लिए ब्रेक ले रहे हैं और व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के चलते वो इस आईपीएल सीज़न के लिए तो नहीं लेकिन सुपर किंग्स अकादमी के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीएसके ने ब्रावो का आधिकारिक बयान जारी करके इस मामले में ज्यादा जानकारी दी है।
ब्रावो ने इस नई जिम्मेदारी के मिलने के बाद कहा, "मैं इस नई यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं क्योंकि ये कुछ ऐसा है जिसे मैं अपने खेल के दिनों के पूरी तरह खत्म होने के बाद खुद को करते हुए देखता था। मुझे गेंदबाजों के साथ काम करने में मजा आता है और ये एक ऐसी भूमिका है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं। खिलाड़ी से लेकर कोच तक, मुझे नहीं लगता मुझे बहुत कुछ एडजस्ट करना पड़ेगा क्योंकि जब मैं खेल रहा होता हूं, तो मैं हमेशा गेंदबाजों के साथ काम करता हूं और बल्लेबाजों से एक कदम आगे रहने के लिए योजनाओं और विचारों के साथ आने की कोशिश करता हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं अब मैदान के बीच में खड़ा नहीं रहूंगा।"