आईपीएल 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात दे दी। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शतक लगाया था लेकिन उनकी पारी बेकार चली गयी। इस हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ ने कहा कि, हमें एक अच्छे मिडिल आर्डर की आवश्यकता है।
मैच के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा, " बहुत निराश हूँ। हमने आज रात वास्तव में एक मजबूत टीम खेली, शुभमन का एक अद्भुत शतक। दूसरी पारी में मैदान वास्तव में गीला था। पहली पारी में भी गेंद गीली हो रही थी, लेकिन दूसरी पारी में ज्यादा ग्रिप नहीं थी और हमें दूसरी पारी में कई बार गेंद बदलनी पड़ी।
हमें एक अच्छे मिडिल आर्डर की आवश्यकता है और पक्का करना होगा कि हम मैच को समाप्त कर दें। पिछले सीजन में डीके मैच को फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा देखने को नहीं मिला।"
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 197 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 101(61)* रन विराट कोहली ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया। ये आईपीएल 2023 में विराट के बल्ले से निकला लगातार दूसरा शतक है।