Advertisement
Advertisement
Advertisement

शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, पंत से मिलना बढ़िया रहा: अक्षर पटेल

दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा

Advertisement
IPL 2023: Hopefully, we'll perform well in the rest of our home games, great to meet Pant, says Axar
IPL 2023: Hopefully, we'll perform well in the rest of our home games, great to meet Pant, says Axar (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Apr 05, 2023 • 05:34 PM

दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात गुजरात टाइटंस के हाथों आईपीएल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात ने दिल्ली को162/8 के स्कोर पर रोकने के बाद 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

IANS News
By IANS News
April 05, 2023 • 05:34 PM

दिल्ली के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा, परिणाम के दूसरी तरफ रहना निराशाजनक था लेकिन चार साल बाद अपने प्रशंसकों के सामने खेलना बेहतरीन था। मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मैच में मजा आया होगा। उम्मीद करता हूं कि हम शेष घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Trending

अक्षर ने साथ ही कहा कि दिल्ली की टीम एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लेगी।

उन्होंने कहा, यह टूर्नामेंट के शुरूआती दिन हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें अपने खेल के कई पहलुओं पर काम करने की जरूरत है। हम लम्बे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए टीम को एक इकाई के रूप में इकठ्ठा होने में कुछ समय लगेगा। एक बार हमारा संयोजन काम करना शुरू कर देगा तो वह हमारे लिए अच्छा होगा।

अपने एक हाथ से मारे गए छक्के के बारे में पूछने पर अक्षर ने कहा, मैंने एक हाथ से छक्का मारने की कोई योजना नहीं बनायी थी। मैंने जब हाथ खोलने की कोशिश की तो मेरा निचला हाथ हट गया। हालांकि मैंने एक हाथ से छक्का मार दिया। मैंने ऋषभ से कहा कि यह एक हाथ का शॉट उनके लिए था। मैं अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से संतुष्ट हूं और मैं उम्मीद करता हूं कि मैं आगे भी दिल्ली के लिए ऐसा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।

आलराउंडर ने ड्रेसिंग रूम में ऋषभ पंत से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की।

अक्षर ने कहा, ऋषभ से ड्रेसिंग रूम में मिलना शानदार रहा। गुजरात टीम के खिलाड़ी भी उनसे मिलने आये। उम्मीद है कि वह जल्द स्वस्थ होंगे और किला कोटला में लौटेंगे तब हम दोनों एक हाथ का शॉट खेल सकेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला गुवाहाटी में शनिवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से 

Advertisement

Advertisement