कोलकाता नाइट राइडर्स ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के ताबड़तोड़ अर्धशतक और वरुण चक्रवर्ती-सुयश शर्मा की शानदार गेंदबाजी की मदद और से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आपको बता दे कि कोलकाता ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में वेंकटेश अय्यर की जगह सुयश शर्मा को खिलाया। वहीं बैंगलोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मोहम्मद सिराज की जगह अनुज रावत को खिलाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शार्दुल ठाकुर ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
Jeetne aaye hain... Jeet ke jaa rahe hain! #KKRvRCB | #AmiKKR | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/qo1T544jtN
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2023
आपको बता दे कि शार्दुल ने रिंकू सिंह के साथ छठे विकेट के लिए तेजी से 103(47) रन की साझेदारी की। इस वजह से एक समय 89 रन पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा कोलकाता 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। रिंकू ने 33 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कर्ण शर्मा और डेविड विली ने लिए। वहीं मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया।