आईपीएल 2024 के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) के पहले ओवर में 27 रन बटोरे। मुकेश इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे है। इस मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन का स्कोर बनाया। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
पारी का दूसरा और अपना पहला ओवर करने आये बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश ने पहली गेंद फुल डाली। अभिषेक ने इस गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से चौका जड़ दिया। इसके बाद मुकेश ने तीसरी गेंद छोटी और लेग स्टंप की ओर डाली। अभिषेक ने इस गेंद पर फाइन लेग पर छक्का मार दिया। ओवर की 5वीं गेंद अभिषेक को फुल और स्लॉट में डाली और उन्होंने इस पर मिड विकेट पर एक बड़ा छक्का मार दिया।
Abhishek Sharma departs for 37 but he's got @SunRisers off to a stunning start br>
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2024
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema #TATAIPL | #SRHvCSK pic.twitter.com/yHyUrnHsiO
मुकेश की ये गेंद नो बॉल हो गयी और अभिषेक को फ्री हिट मिली। मुकेश द्वारा फेंकी गयी दोबारा 5वीं गेंद पर अभिषेक ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का मार दिया। अभिषेक ने ओवर की आखिरी गेंद पर चौका मार दिया। मुकेश के इस ओवर में 4 0 6 0 N6 6 4 कुल 27 रन बनाये। अभिषेक इस मैच में 12 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 37 रन की पारी दीपक चाहर की गेंद पर आउट हुए।