रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) (RCB) ने शनिवार (4 मई) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 19.3 ओवर में 147 रन बनाए। इसके जवाब में आरसीबी ने 13.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
11 मैच में गुजरात की यह सातवीं बार है और टीम पॉइंट्स टेबल में फिसलकर नौंवे नंबर पर पहुंच गई है। इस हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इसके पीछे का कारण बताया।
गिल ने कहा, “ सब कुछ विकेट पर निर्भर करता है, आप शुरूआत के ओवरों में देखते हैं। आपको अंदाजा लगता है और उसके हिसाब से खेलते हैं। मुझे लगता है इस विकेट पर 170-180 का स्कोर यहां पर एक अच्छा टोटल होता। हमने पावरप्ले में जो बल्लेबाज़ी की और उन्होंने जो गेंदबाज़ी की, उससे ही मैच का अंतर तय हुआ। हमें इंपैक्ट प्लेयर के रूप में विजय शंकर को लाना पड़ा, जिसके कारण एक गेंदबाज़ कम हो गया। अब हम अगले मैच में एकदम नए से शुरुआत करेंगे और आज जो गलतियां की, उन्हें नहीं दोहराएंगे। यहां से हमें अब हमें बस जीतना ही है।”