IPL 2024: चहल, बोल्ट और पराग का दमदार प्रदर्शन, राजस्थान ने मुंबई को उसी के घर में 6 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया।
आईपीएल 2024 के 14वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रियान पराग (Riyan Parag) के शानदार प्रदर्शन की मदद से मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उन्होंने इस टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगा दी। वहीं मुंबई ने हार की हैट्रिक लगा दी। उनका अभी जीत का खाता खुलना बाकी है। आरसीबी के बाद मुंबई दूसरी टीम है जो इस सीजन में अपने घर में मैच हारी है। इस मैच में राजस्थान ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में चहल की जगह शुभम दुबे और मुंबई ने नमन धीर की जगह डेवाल्ड ब्रेविस को खिलाया। ये मुंबई फ्रेंचाइजी का 250वां मैच है। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला गया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवरों 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाने में सफल हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 34(21) रन कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए। तिलक वर्मा ने 32(29) रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 छक्के लगाए।
Trending
हार्दिक और तिलक ने 5वें विकेट के लिए 56 (36) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। टिम डेविड के बल्ले से 24 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने अपनी झोली में डालें। नांद्रे बर्गर 2 और आवेश खान एक विकेट लेने में सफल रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान ने मैच को 15.3 ओवर में 4 विकेट खोकर और 127 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन रियान पराग ने बनाये। उन्होंने 39 गेंद में 5 चौको और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये इस टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। रविचंद्रन अश्विन ने 16 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाये। पराग और अश्विन ने चौथे विकेट के लिए 40 (35) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट आकाश मधवाल ने हासिल किये। क्वेना मफाका ने एक विकेट लिया।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।
मुंबई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, रोमारियो शेफर्ड, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी।
Also Read: Live Score
राजस्थान के इम्पैक्ट खिलाड़ी: रोवमैन पॉवेल, तनुश कोटियन, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, आबिद मुश्ताक।