IPL 2024, Eliminator: राजस्थान ने रोमांचक मैच में बेंगलुरु को 4 विकेट से हराते हुए किया टूर्नामेंट से बाहर
आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में RR ने RCB को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। वहीं राजस्थान अब 24 मई को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर (Eliminator) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने शानदार गेंदबाजी और रियान पराग (Riyan Parag) - यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया। बेंगलुरु इसी के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। वहीं राजस्थान अब 24 मई को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। राजस्थान को इस सीजन में इससे पहले आखिरी जीत 27 अप्रैल को मिली थी।
क्वालीफायर 2 जो जीतेगा वो 26 मई को होने वाले फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। एलिमिनेटर में आरसीबी ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में रजत पाटीदार की जगह स्वप्निल सिंह को और राजस्थान ने युजवेंद्र चहल की जगह शिमरोन हेटमायर को खिलाया। वहीं कार्तिक का ये आईपीएल में आखिरी मैच हो सकता है।
Trending
पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 34(22) रन रजत के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। विराट कोहली ने 33(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का जड़ा। महिपाल लोमरोर ने 32(17) रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कैमरून ग्रीन ने 27(21) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्के जड़े। पाटीदार और ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 41(31) रन जोड़े। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 14 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाये। विराट और फाफ ने पहले विकेट के लिए 37 (28) रन की साझेदारी निभाई। आवेश खान ने राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट अपनी झोली में डालें। रविचंद्रन अश्विन 2 विकेट लेने में सफल रहे। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और चहल ने हासिल किये।
राजस्थान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 19 ओवर में 6 विकेट खोकर और 174 रन बनाकर जीत लिया। जायसवाल ने 30 गेंद में 8 चौको की मदद से 45 रन की पारी खेली। पराग ने 26 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली। टॉम कोहलर-कैडमोर ने 15 गेंद में 4 चौको की मदद से 20 रन बनाये। जायसवाल और कैडमोर ने पहले विकेट के लिए 46 (33) रन की साझेदारी निभाई। संजू सैमसन ने 13 गेंद में एक चौके की मदद से 17 रन बनाये।
Also Read: Live Score
जायसवाल और संजू दूसरे विकेट के लिए 35 (23) रन की साझेदारी की। हेटमायर ने 14 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। पराग और हेटमायर ने 5वें विकेट के लिए 45 (25) रन जोड़े। रोवमैन पॉवेल 8 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 16 रन बनाये। आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किये। लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा और एक विकेट कैमरून ग्रीन को मिला।