आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 57वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) का बाउंड्री के पास बेहतरीन कैच लपका। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद में खेला जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पारी का तीसरा ओवर करने आये भुवी ने लेंथ बॉल पैड की ओर डाली। डी कॉक ने इस गेंद को खेलने के लिए लाइन के अंदर गए और बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर शॉट खेलने की कोशिश कि लेकिन वहां बाउंड्री पर खड़े रेड्डी ने हवा में उछलते हुए गेंद को लपक लिया लेकिन वो बैलेंस नहीं बना पा रहे थे। उन्होंने तुरंत गेंद को अंदर की और हवा में उछाल दिया और फिर आसानी से दोनों हाथों से कैच लपका। ये फैसला थर्ड अंपायर के पास भी गया और रीप्ले में साफ हो गया कि उनका शरीर का का कोई भी हिस्सा बाउंड्री रोप से नहीं टकराया। डी कॉक का खराब प्रदर्शन जारी है वो इस मैच में मात्र 2(5) रन बनाकर आउट हो गए डी कॉक को खराब फॉर्म के कारण ही टीम से बाहर कर दिया गया था और उन्होंने इस मैच से वापसी की लेकिन इसे वो यादगार नहीं बना सके।
— Bangladesh vs Sri Lanka (@Hanji_CricDekho) May 8, 2024
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।