राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का बतौर इंडियन टीम हेड कोच, कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसके बाद अब राहुल द्रविड़ एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आई हैं कि राहुल द्रविड़ इंडियन टीम के साथ अपना कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाना चाहते और अब वो इंडियन प्रीमियर लीग की कुछ फ्रेंचाइजी के साथ टच में हैं। माना जा रहा है कि राहुल द्रविड़ बतौर मेंटर आईपीएल में नज़र आएंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बन सकते हैं मेंटर
जहां एक तरह राहुल द्रविड़ का इंडियन टीम के हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी गौतम गंभीर के द्वारा टीम छोड़ने के बाद एक नए मेंटर की खोज कर रही है। माना जा रहा है एलएसजी की टीम राहुल द्रविड़ को बतौर अपने मेंटर के तौर पर देख रही है और उन्हें साइन कर सकती है।