IPL 2024: साईं सुदर्शन ने रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए इस मामलें में बने नंबर 1 भारतीय
IPL 2024 के 59वें मैच में गुजरात के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने चेन्नई के खिलाफ शतक जड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने चेन्नई के खिलाफ शतक जड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए है। इस मामलें में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
साई ने चेन्नई के खिलाफ 51 गेंद में 5 चौको और 7 छक्कों की मदद से 103 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी के दौरन आईपीएल में 1000 रन पूरे किये जो किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज है। उन्होंने 25 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। वहीं सचिन तेंदुलकर ने 31 पारियों में 1000 रन का आंकड़ा छुआ था। वहीं आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन का आंकड़ा शॉन मार्श ने पार किया है। उन्होंने 21 पारियों में ऐसा करके दिखाया है।
Trending
Fastest Indian to completed 1000 runs in IPL history:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 10, 2024
Sai Sudharsan - 25* innings.
Sachin Tendulkar - 31
Ruturaj Gaikwad - 31 pic.twitter.com/VTn1mWm2Ot
Fastest to complete 1000 runs in IPL history:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 10, 2024
Shaun Marsh - 21
Lendl Simmons - 23
Sai Sudharsan - 25*
Sudharsan is fastest Indian & Third fastest ever to achieve this milestone. pic.twitter.com/SCbkCSQcXH
59वें मैच में साई के अलावा गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों में 9 चौको और 6 छक्कों की मदद से 104 रन की शतकीय पारी खेली। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 210 (104) रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। इन दोनों की शतकीय पारियों के दम पर गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर टांगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी।
Also Read: Live Score
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: अभिनव मनोहर, संदीप वारियर, बीआर शरत, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव।