Advertisement

IPL 2024: GT की जीत में चमके गिल-साई और मोहित, CSK को 35 रन से हराते हुए प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदों को रखा ज़िंदा

आईपीएल 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap May 10, 2024 • 23:34 PM
IPL 2024: GT की जीत में चमके गिल-साई और मोहित, CSK को 35 रन से हराते हुए प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदों क
IPL 2024: GT की जीत में चमके गिल-साई और मोहित, CSK को 35 रन से हराते हुए प्लेऑफ की धुंधली उम्मीदों क (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill)-साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) के शतक और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की शानदार गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ गुजरात ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जगाए रखा है। इस मैच में गुजरात ने साई की जगह इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में संदीप वारियर और चेन्नई ने तुषार देशपांडे की जगह अजिंक्य रहाणे को खिलाया। इस मैच में गुजरात के कप्तान गिल ने फील्डिंग नहीं कि क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उनकी जगह कप्तान राहुल तेवतिया करते हुए नजर आये थे। 

गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 104(55) रन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के लगाए। गिल का शतक आईपीएल के इतिहास का 100वां शतक है। साई सुदर्शन ने 103(51) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए। गिल और साई ने पहले विकेट के लिए 210 (104) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। चेन्नई की तरफ से 2 विकेट तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को मिले। 

Trending


लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पायी। चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेरिल मिचेल ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 7 चौको और 3 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मोईन अली ने 36 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

Also Read: Live Score

एमएस धोनी 11 गेंद में एक चौके और 3 छक्के की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। मिचेल और मोईन ने 109 (57) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। शिवम दुबे ने 13 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाये। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहित शर्मा ने लिए। राशिद खान के खाते में 2 विकेट गए। एक-एक विकेट संदीप और उमेश यादव को मिला। 


Cricket Scorecard

Advertisement