Advertisement

IPL 2024: जायसवाल के शतक और संदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर RR ने MI को 9 विकेट से रौंदा

IPL 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा की शानदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल के शतक की मदद से मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी मात दी।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap April 22, 2024 • 23:51 PM
IPL 2024: जायसवाल के शतक और संदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर RR ने MI को 9 विकेट से रौंदा
IPL 2024: जायसवाल के शतक और संदीप की घातक गेंदबाजी के दम पर RR ने MI को 9 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की शानदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक की मदद से मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी मात दी। राजस्थान ने इससे पहले भी इस सीजन में मुंबई को हराया था। ये राजस्थान की पिछले 8 मैचों में 7वीं जीत है। उन्हें सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई की बात करें तो उनकी ये 8 मैचों में 5वीं हार है। वो सिर्फ 3 मैच ही जीत सके है। वो पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। मुंबई ने इस मैच में एक कैच संजू का और एक जायसवाल का छोड़ा जो उन्हें महंगा पड़ा। 

राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह जोस बटलर को और मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की जगह नुवान तुषारा को खिलाया। मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में केवल 28 रन बनाये और 5 विकेट खोये। राजस्थान का स्कोर जब 6 ओवर में बिना विकेट खोये 61 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बारिश के समय जायसवाल 31(18) और बटलर 28(18) रन बनाकर खेल रहे थे। 

Trending


मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 179 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 65(45) रन तिलक वर्मा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नेहल वढेरा ने 49(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। 

तिलक और नेहल ने 5वें विकेट के लिए 99 (52) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मोहम्मद नबी ने 23(17) रन का योगदान दिया। अपनी इस छोटी से पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट संदीप ने लिए। ये इस सीजन का तीसरा 5 विकेट हॉल है। संदीप के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट अपनी झोली में डालें। चहल और आवेश खान ने एक-एक विकेट हासिल किया। चहल ने इस मैच में अपने आईपीएल में 200 विकेट हासिल किये। ये पहले गेंदबाज है जिन्होंने आईपीएल में ये कारनामा किया है। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने मैच को 18.4 ओवर में एक विकेट खोकर और 183 रन बनाकर जीत लिया। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा रन जायसवाल के बल्ले से निकले। उन्होंने 60 गेंद में 9 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने 59 गेंद में इस सीजन का अपना पहला शतक जड़ दिया। 

Also Read: Live Score

कप्तान संजू ने 28 गेंद में 2 चौको और 2 छक्कों की मदद से 38 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 25 गेंद में 6 चौको की मदद से 35 रन की पारी खेली। जायसवाल और बटलर ने पहले विकेट के लिए 74 (48) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। जायसवाल और संजू ने दूसरे विकेट के लिए 109* (65) रन की मैच जिताऊ साझेदारी की। मुंबई की तरफ से एकमात्र विकेट पीयूष चावला ने हासिल किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement