आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की शानदार गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के शतक की मदद से मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से करारी मात दी। राजस्थान ने इससे पहले भी इस सीजन में मुंबई को हराया था। ये राजस्थान की पिछले 8 मैचों में 7वीं जीत है। उन्हें सिर्फ एक मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। मुंबई की बात करें तो उनकी ये 8 मैचों में 5वीं हार है। वो सिर्फ 3 मैच ही जीत सके है। वो पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है। मुंबई ने इस मैच में एक कैच संजू का और एक जायसवाल का छोड़ा जो उन्हें महंगा पड़ा।
राजस्थान ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल की जगह जोस बटलर को और मुंबई ने सूर्यकुमार यादव की जगह नुवान तुषारा को खिलाया। मुंबई ने आखिरी 4 ओवर में केवल 28 रन बनाये और 5 विकेट खोये। राजस्थान का स्कोर जब 6 ओवर में बिना विकेट खोये 61 रन था तभी बारिश आ गयी और मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बारिश के समय जायसवाल 31(18) और बटलर 28(18) रन बनाकर खेल रहे थे।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 179 रन टांगे। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 65(45) रन तिलक वर्मा ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे नेहल वढेरा ने 49(24) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।