IPL 2025 के 40वें मुकाबले में भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 159/6 रन बनाए। ऐडन मार्करम (52 रन) और मिचेल मार्श (45 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मुकेश कुमार (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के चलते टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। अब दिल्ली के पास जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य है।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे IPL 2025 के 40वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
लखनऊ के लिए ऐडन मार्करम और मिचेल मार्श ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले में टीम का कोई विकेट नहीं गिरने दिया और पहले 6 ओवर में 51 रन जोड़ दिए। ऐडन मार्करम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रन की मजबूत साझेदारी निभाई।