IPL 2025: मार्श-मार्करम चमके, लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ ठोके 205 रन
मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

IPL 2025: मार्श-मार्करम चमके, लखनऊ ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए हैदराबाद के खिलाफ ठोके (Image Source: X)
LSG Vs SRH Mid-innings: मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्श ने 65 और मार्करम ने 61 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने भी 26 गेंदों में 45 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली। ईशान मलिंगा ने SRH के लिए सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके।
8वें ओवर में मार्श ने 28 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो इस सीजन में उनकी 5वीं अर्धशतकीय पारी रही। अगले ओवर में मार्करम को एक जीवनदान मिला, जब उनका कैच ड्रॉप हो गया। वहीं उसी ओवर में मार्श का भी कैच फॉलोथ्रो में छूटा।
हालांकि 11वें ओवर में डेब्यूटेंट हर्ष दुबे ने बड़ा ब्रेकथ्रू दिया। उन्होंने मार्श को ईशान मलिंगा के हाथों कैच आउट करवाकर 65 रन पर पवेलियन भेजा।
इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। उन्हें ईशान मलिंगा ने कैच एंड बोल्ड कर 7 रन पर आउट किया। यह सीजन पंत के लिए अब तक खास नहीं रहा है।
मार्करम ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर फिफ्टी पूरी की। यह उनके इस सीजन का भी 5वां अर्धशतक रहा। मगर 16वें ओवर में हर्षल पटेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर SRH को तीसरी सफलता दिलाई। इस विकेट के साथ हर्षल ने IPL में 150 विकेट पूरे किए।
निकोलस पूरन ने 26 गेंदों में 45 रन ठोककर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर वह रन आउट हो गए। आखिरी ओवर में लखनऊ ने 3 विकेट गंवाए, पूरन रनआउट, शार्दुल ठाकुर रनआउट और अब्दुल समद क्लीन बोल्ड हो गए।
आखिर में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 205 रन बना लिए। SRH के लिए ईशान मलिंगा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। हर्ष दुबे और हर्षल पटेल को 1-1 सफलता मिली, लेकिन बाकी गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए। अब हैदराबाद को जीत के लिए 206 रन का बड़ा टारगेट चेज़ करना होगा।
टीमें इस मैच के लिए
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह। लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह। लखनऊ सुपर जाएंट्स: एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम सिद्धार्थ, शार्दुल ठाकुर, डेविड मिलर।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi