LSG Vs SRH Mid-innings: मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की ताबड़तोड़ बैटिंग के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) ने IPL 2025 के इस अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) के खिलाफ 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। मार्श ने 65 और मार्करम ने 61 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन ने भी 26 गेंदों में 45 रनों की तेज़ तर्रार पारी खेली। ईशान मलिंगा ने SRH के लिए सबसे बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट झटके।
IPL 2025 के 61वें मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत जबरदस्त रही। मिचेल मार्श और एडेन मार्करम की जोड़ी ने पावरप्ले में ही बिना विकेट गंवाए 69 रन जोड़ दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 100+ रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।
8वें ओवर में मार्श ने 28 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की, जो इस सीजन में उनकी 5वीं अर्धशतकीय पारी रही। अगले ओवर में मार्करम को एक जीवनदान मिला, जब उनका कैच ड्रॉप हो गया। वहीं उसी ओवर में मार्श का भी कैच फॉलोथ्रो में छूटा।