Match Highlights: राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल(IPL) 2025 के 41वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस(MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद(SRH) ने हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर की साझेदारी के दम पर 143 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) के अर्धशतक और सूर्यकुमार यादव(SURYAKUMAR YADAV) की विस्फोटक बल्लेबाजी से मुंबई ने लक्ष्य 26 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। यह मुंबई की सीजन में लगातार चौथी और कुल पांचवीं जीत रही।
सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 143 रन बनाए। पावरप्ले में हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 24 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए। ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर ने मुंबई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए शुरुआती झटके दिए। ट्रैविस हेड (0), ईशान किशन (1), अभिषेक शर्मा (8) और नीतीश रेड्डी (2) जल्दी पवेलियन लौट गए।
इसके बाद हेनरिक क्लासेन और इम्पैक्ट प्लेयर अभिनव मनोहर ने पारी को संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। क्लासेन ने 44 गेंदों में 71 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे, वहीं अभिनव मनोहर ने 37 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली। मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में वापसी करते हुए सनराइजर्स को 143 रन तक ही सीमित कर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को भी 1-1 सफलता मिली।