Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Preview: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का दूसरा हाफ शुरू हो गया है। इसी क्रम में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर आमने-सामने होंगी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली ने 46 रनों से मुकाबला जीता था। लेकिन उस राजस्थान और इस राजस्थान की टीम में अंतर है। वो है बेन स्टोक्स।
स्टोक्स ने इस सीजन के अधिकतर मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच खेला था जिसमें सफल नहीं रहे थे। स्टोक्स को टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाजी करने उतारा था, लेकिन यह दिग्गज सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गया था। गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ओवर फेंका था और सात रन दिए थे।
स्टोक्स उस समय क्वारंटीन से लौटे थे और एक दिन अभ्यास के बाद ही मैदान पर उतर गए थे। इसलिए लय में आना उनके लिए मुश्किल रहा होगा। अब जबकि उन्होंने दो दिन अभ्यास कर लिया तो लय हासिल कर ली होगी और ऐसे में यह हरफनमौला खिलाड़ी हर लिहाज से दिल्ली के लिए बड़ा खतरा है।