IPL सीजन 15 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में एक बार फिर जल्द ही सभी क्रिकेट फैंस को क्लासी चौके और आसमानी छक्के देखने को मिलेंगे। इस साल टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेंगी, जिस वज़ह से फैंस का एंटरटेनमेंट भी दोगना होने वाला है। दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों के सजी सभी दस फ्रेंचाइजी की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होंगी, लेकिन इसी बीच आज हम आपको बताएंगे उस तीन टीमों के नाम जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
3. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट में पंजाब किंग्स की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। पंजाब की टीम ने आईपीएल में खेले 204 मुकाबलों में कुल 1,166 छक्के लगाए है। बता दें कि साल 2018 में पंजाब के बल्लेबाज़ों ने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए कुल 16 छक्के जड़े थे, हालांकि इसके बावजूद उन्हें 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के नाम कोई भी आईपीएल खिताब नहीं है।