Advertisement

Most IPL Sixes: 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, लिस्ट में शामिल दो ने आज तक नहीं जीता है खिताब

Most IPL Sixes: दुनिया की सबसे फेसल लीग आईपीएल में सबसे ज्यादा छ्क्कें लगाने वाली टॉप तीन टीमों की लिस्ट में दो ऐसी हैं, जिन्होंने आज तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीता है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 16, 2022 • 16:42 PM
Cricket Image for Most IPL Sixes: 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, लिस्ट में
Cricket Image for Most IPL Sixes: 3 टीमें जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, लिस्ट में (Image Source: Google)
Advertisement

IPL सीजन 15 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है, ऐसे में एक बार फिर जल्द ही सभी क्रिकेट फैंस को क्लासी चौके और आसमानी छक्के देखने को मिलेंगे। इस साल टूर्नामेंट में आठ नहीं बल्कि दस टीम हिस्सा लेंगी, जिस वज़ह से फैंस का एंटरटेनमेंट भी दोगना होने वाला है। दुनियाभर के स्टार खिलाड़ियों के सजी सभी दस फ्रेंचाइजी की निगाहें आईपीएल ट्रॉफी पर होंगी, लेकिन इसी बीच आज हम आपको बताएंगे उस तीन टीमों के नाम जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

3. पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

Trending


आईपीएल के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट में पंजाब किंग्स की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। पंजाब की टीम ने आईपीएल में खेले 204 मुकाबलों में कुल 1,166 छक्के लगाए है। बता दें कि साल 2018 में पंजाब के बल्लेबाज़ों ने कोलकाता के खिलाफ खेलते हुए कुल 16 छक्के जड़े थे, हालांकि इसके बावजूद उन्हें 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के नाम कोई भी आईपीएल खिताब नहीं है।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम्स में से एक आरसीबी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूदा है। स्टारों से सजी आरसीबी में क्रिस गेल, एबी डी विलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया है, जिनके दम पर इस टीम के नाम आईपीएल में खेले 210 मैचों में 1,275 छक्के दर्ज हैं। आरसीबी ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेलते हुए 21 छक्के लगाए थे, जिसके दौरान विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल के बल्ले से 17 छक्के देखने को मिली थे। बता दें कि इस साल एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल दोनों ही आईपीएल का हिस्सा नहीं है।

ये भी पढ़ेइन 3 टीमों ने बनाए हैं IPL में सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा रन, नंबर 1 ने आज तक नहीं जीता है खिताब 

1. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर मुंबई इंडियंस मौजूद है। मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल में अब तक कुल 217 मैच खेले हैं, जिसके दौरान उनके बल्लेबाज़ों ने कुल 1,308 छक्के जड़े हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने साल 2020 में आरसीबी के खिलाफ 202 रनों के टारगेट को चेज करते हुए कुल 16 छक्के लगाए थे जिसके दौरान टीम के यंग स्टार ईशान किशन के बल्ले से 9 छक्के देखने को मिले थे।


Cricket Scorecard

Advertisement