Andrew Symonds In Big Boss House (Image Source: Google)
'रॉय' के निकनेम से मशहूर साइमंड्स का 46 साल की उम्र में क्वींसलैंड में एक कार हादसे में निधन होने पर भारत में उन्हें अलग-अलग तरह से याद किया गया। कहीं उनकी बल्लेबाजी का जिक्र था तो कहीं फील्डिंग का। बाकी की चर्चा 'मंकी गेट' के हिस्से में आ गई।
एक याद और भी है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की जो उनकी भारत में लोकप्रियता का सबूत है। वे भारत में एक बार बिग बॉस के घर में भी रहे थे। हिंदी न जानने के बावजूद, उनका बिग बॉस के घर में जाना अगर हिम्मत की बात था तो दो हफ्ते बाद वे बिग बॉस के घर से निकले तो हिंदी के कुछ शब्द सीख कर निकले थे।
ये किस्सा है 2011 के बिग बॉस 5 का। वे 'गेस्ट' थे और पहले से तय था कि दो हफ्ते के लिए रहेंगे। उन्होंने पहले ही बता दिया था कि उसके बाद उन्हें क्रिसमस के लिए, अपने परिवार के पास, ऑस्ट्रेलिया लौटना है।