आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज की शुरुआत 27 सितम्बर से होने जा रही है। पहले 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इतने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। गुरुवार, 12 सितंबर को, क्रिकेट आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। हैरान कर देने वाली बात ये रही है कि एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) को टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग संभालेंगे।
आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो T20I मैच अबू धाबी में 27 और 28 सितंबर को खेले जाने हैं। वहीं वनडे मैच 2, 4 और 7 अक्टूबर को अबू धाबी में खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की बात करें तो वो पहले ही इस सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके हैं।
SQUADS NAMED
— Cricket Ireland (@cricketireland) September 12, 2024
Ireland Men's ODI and T20I squads named for South Africa series -- https://t.co/E3x0XgiQHW#BackingGreen pic.twitter.com/cwp85PHSYh
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मैथ्यू हम्फ्रेस, ग्राहम ह्यूम, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।