अफगानिस्तान ने सोमवार (23 अक्टूबर) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में एतेहासिक जीत दर्ज की। इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह अफगानिस्तान की पहली जीत है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान ने 1 ओवर बाकी रहते हुए 2 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की।
जीत के बाद अफगानिस्तान खिलाड़ी औऱ सपोर्ट स्टाफ मैदान पर उतरा औऱ सेलिब्रेशन के लिए मैदान का चक्कर लगाया।
मैदान का चक्कर लगाने के के दौरान अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ डांस किया। पठान मैदान पर स्टार स्पोर्ट्स टीम के बाकी सदस्यों के साथ मैच का विश्लेषण कर रहे थे। लेकिन राशिद को देखते ही इरफान ने लाइव ब्रॉडकास्ट में बातचीत को छोड़कर उनके साथ डांस शुरू कर दिया। दोनों के इस डांस की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।