शुभमन गिल की टी20 फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के कोच अशिष नेहरा ने चिंता करने से इनकार किया है। नेहरा का कहना है कि टी20 जैसे फॉर्मेट में 2-3 मैच देखकर खिलाड़ियों को जज करना सही नहीं। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को लेकर भी नेहरा ने ट्रांसफर की अफवाहों को खारिज किया और उनके ऑलराउंड पैकेज की जमकर तारीफ की।
शुभमन गिल की टी20 फॉर्म एक बार फिर चर्चा में है। टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर टी20 टीम में लौटने के बाद उनके बल्ले से रन लगातार नहीं निकल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जबकि सीरीज के पहले मैच में केवल चार ही रन बना सके थे। इतना ही नहीं, पिछले 14 टी20 मैचों में गिल के बल्ले से केवल 263 रन आए हैं, जिसके चलते आलोचना बढ़ती जा रही है।
इन आलोचनाओं के बीच गुजरात टाइटंस के हेड कोच अशिष नेहरा ने गिल की फॉर्म को लेकर चिंता से साफ इनकार किया। नेहरा ने कहा कि टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में दो-तीन मैच देखकर खिलाड़ी को आंकना ठीक नहीं है।