It’s like we have found a new Shoaib Akhtar – Azhar Mahmood heaps praise on Shahnawaz Dahani after P (Image Source: Google)
पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में मुल्तान सुल्तांस ने पेशावर जाल्मी को 47 रन से हराते हुए पहली बार खिताब पर कब्जा किया।
इस बार पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे बड़ी खोज मुल्तान सुल्तांस की ओर से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी है। उन्होंने अपनी टीम को उनके पहले खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। यहां तक ही उन्होंने इस लीग में इस सीजन में सबसे ज्यादा 20 विकेट अपने नाम किए। खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा 11 पारियों में किया है।
इसी बीच मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने 22 साल के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा शाहनवाज के अंदर पाकिस्तान का नया शोएब अख्तर मिल गया है। उन्होंने कहा कि शाहनवाज के अंदर क्षमता है कि वो बल्लेबाजों को शांत करा सकते हैं।