भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने ही एक साथी खिलाड़ी के दीवाने बन गए। यहां वो चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन अपने साथी खिलाड़ी की खूब तारीफ करते नज़र आए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
जी हां, हम यहां रविंद्र जडेजा की बात कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही धमाल मचाया। इसी बीच भारतीय टीम की पहली इनिंग में जडेजा ने टीम इंडिया के लिए 124 बॉल पर 86 रन बनाए और फिर बांग्लादेश की पहली इनिंग के दौरान उन्होंने 8 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट चटका डाले। यही वजह है बीच मैदान पर ही पंत उनके फैन हो गए और उनकी तारीफ करते कैमरे में कैद हुए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋषभ पंत दिल खोलकर जडेजा की तारीफ कर रहे है। वो कह रहे हैं, 'जड्डू भाई आप ही दिख रहे हो चारों तरफ। हां, जड्डू भाई चारों तरफ आप ही दिख रहे हो। ये लो जड्डू भाई अगले भी आप आए। जड्डू भाई आगे पीछे आप ही हो। चलो चलो जड्डी भाई।' गौरतलब है कि यहां पंत विकेट के पीछे से जडेजा की तारीफ करते हुए उन्हें मोटिवेट भी कर रहे थे।
“Chlo jaddu bhai charo taraf aap hi dikh rahe ho aaj”
— (@twitfrenzy_) September 20, 2024
Rishabh Pant Stump mic pic.twitter.com/M6Ja8x4nVB