जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, टेस्ट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बने
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। पाकिस्तान के कप्तान अजहर...
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है। एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए।
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली (31) को अपने टेस्ट करियर का 600वां शिकार बनाया। वह टेस्ट क्रिकेट के 143 इतिहास में 600 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
Trending
एंडरसन से पहले टेस्ट में यह कारनामा जिन तीन गेंदबाजों ने किया उसमें श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619 विकेट) शामिल हैं। लेकिन यह तीनों ही स्पिनर हैं।
600th Test victim of
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 25, 2020
Shane Warne - Marcus Trescothick (Eng) in 2005
Muralidharan - Khaled Mashud (Ban) in 2006
Anil Kumble - Andrew Symonds (Aus) in 2008
James Anderson - Azhar Ali (Pak) in 2020#EngvPak #EngvsPak
हालांकि पांचवें दिन इस आंकड़े को छूने के लिए एंडरसन को काफी इंतजार करना पड़ा। मैच के पहले दो सत्र बारिश की भेंट चढ़ गए औऱ एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका। इससे पहले पारी परी में एंडरसन ने 5 विकेट अपने नाम किए थे।