Jamie Smith Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के 25 वर्षीय विकेटकीपर बैटर जेमी स्मिथ (Jamie Smith) ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (ENG vs IND Test Series) में कमाल का प्रदर्शन किया और 62 की औसत से 434 रन ठोके। गौरतलब है कि इसी के साथ जेमी स्मिथ ने एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बैटर लेस एम्स (Les Ames) को पीछे छोड़ दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में जेमी स्मिथ ने 5 मैचों की 9 इनिंग में एक सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी जड़ते हुए 62 की औसत से 434 रन बनाए। इसी के साथ अब जेमी स्मिथ इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बतौर विकेटकीपर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: AB de Villiers ने चुनी अपनी All Time IPL XI, जान लीजिए कि Virat Kohli को टीम में चुना या नहीं